रेलकर्मियों ने दिए अनेक सवालों के रोचक जवाब

रेलकर्मियों ने दिए अनेक सवालों के रोचक जवाब

डीजल शेड में तेल बचत पखवाड़ा
इटारसी। तेल बचत पखवाड़ा-2017 के अंतर्गत आज डीजल लोको शेड इटारसी के ट्रेनिंग हाल में प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में सभी विभागों से लगभग 150 कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की प्रतियोगिता का निर्णय अनुराग दत्त त्रिपाठी(वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (डी) इटारसी, आशीष झरिया, देवेश शर्मा (सहायंक मंडल यांत्रिक अभियंता) ने किया।
इस प्रतियोगिता में 06-06 कर्मचारियों की 5 टीम बनाई गई जिसमें एक सुपरवाईजर, 2-टेक्नीशियन, एक ओएस लिपिक वर्ग से, 2-हेल्पर रख कर एक टीम समांतर में बनाई गई। निर्णय के बाद प्रथम -ब टीम 47 अंक, द्वितीय स टीम 44 अंक, तृतीय द टीम 41 अंक, विजेता घोषित हुई। इसमें डब्ल्यूडीपी 4 लोको, जनरल नॉलेज, पर्सनल विभाग, स्टोर, फ्यूल के प्रश्न 5 राउंड में पूछे गए, एक बजर राउंड था जो अपनी टीम को विजय बनाने में सहयोग करता है। टीम का जवाब ना मिलने पर, प्रश्न का जवाब ऑडियंस से लिया जाता है। सही उत्तर मिलने पर एक पेन इनाम में तुरंत दिया जाता है। संचालन एसके गुप्ता (मुख्य लोको निरीक्षक ट्रेनिंग, केजी गोस्वामी मुख्य लोको निरीक्षक ने किया। सहयोगी की भूमिका राकेश कुमार जेफ़, जेके। नवरे फ्यूल और ट्रेनिंग स्टाफ ने निभाई। गुरुवाल की प्रतियोगिता डीजल लोको शेड इटारसी के सभी कर्मचारियों के लिए, निबंध प्रतियोगिता 11 बजे प्रशिक्षण केंद्र में रहेंगी जिसका विषय रेलवे में फ्यूल 10 प्रतिशत कैसे बचाया जाये रहेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!