खिताब के लिए भजन मंडलों में हो रहा कड़ा मुकाबला

खिताब के लिए भजन मंडलों में हो रहा कड़ा मुकाबला

हो रही ईनामी भजन प्रतियोगिता
इटारसी। महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर पालिका कार्यालय के पास शंकर समिति के तत्वावधान में चल रही ईनामी भजन प्रतियोगिता निर्णायक दौर में पहुंच गई है। देर रात तक इसके परिणाम आने की उम्मीद है. पहले राउंड में बारह में से छह भजन मंडल प्रतियोगिता से बाहर हो गए तो महिला मंडलों में भी छह में से तीन बाहर हो गए हैं। महिलाओं के तीन और पुरुषों के छह भजन मंडलों में अव्वल आने के लिए मुकाबला चल रहा है।
प्रतियोगिता के प्रवक्ता प्रदीप तिवारी के अनुसार प्रतियोगिता में पुरुषों के बारह और महिलाओं के छह भजन मंडलों ने भाग लिया था। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद पुरुषों के मंडल में श्री राम-रहीम मंडल पाटनी, श्री ठाकुर मंडल ढाबाकलॉ, श्री सरस्वती मंडल चूना हजूरी जिला बैतूल, श्री शिव ज्योति मंडल तिलाडिय़ा जिला सीहोर, श्री शारदा मंडल सोनतलाई और श्री महावीर मंडल सोयत सीहोर ने खिताब की दौड़ में खुद को बरकरार रखा है। इसी तरह से महिलाओं के मंडलों में श्री महिला मंडल पांडाडोह सीहोर, श्री तारा बालिका मंडल जोंडा जिला रायसेन और श्री मधुर महिला मंडल डोबी जिला रायसेन खिताब की दौड़ में बने हुए हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!