महावीर जयंती पर होगा स्वास्थ्य शिविर

महावीर जयंती पर होगा स्वास्थ्य शिविर

आयोजन समिति ने जारी किए कार्यक्रम
इटारसी। महावीर जयंती कार्यक्रमों की श्रंखला में 1 एवं 2 अप्रैल को नि:शुल्क नाक, कान, गला रोग जांच एवं परामर्श शिविर लगेगा। जयंती 9 अप्रैल को मनायी जाएगी। महावीर जयंती महोत्सव समिति ने आज कार्यक्रम जारी किए। अध्यक्ष प्रशांत जैन ने बताया कि 9 अप्रैल को जयंती का मुख्य समारोह होगा।
आयोजन की शुरुआत 1 अप्रैल से नि:शुल्क नाक, कान और गला रोग परामर्श एवं जांच शिविर से होगी। शिविर में डॉ. पूनम गोयल ईएनटी विशेषज्ञ एवं डॉ.सूर्यप्रकाश कुमावत ईएनटी विशेषज्ञ जयपुर सेवाएं देंगे। 8 अप्रैल को भक्तिरस एवं आरती नृत्य का कार्यक्रम अभिव्यक्ति महावीर जैन हायर सैकंड्री स्कूल न्यास कालोनी में शाम 7 से रात 10 बजे तक होगा। कार्यक्रम में सकल जैन समाज के युवक-युवतियां, महिला एवं पुरुषों द्वारा देवशास्त्र एवं गुरु के समक्ष भक्ति एवं आनंद से अभिभूत नृत्य एवं आरती द्वारा उल्लासित सामूहिक प्रस्तुति दी जाएगी।
9 अप्रैल को श्री विमान पालकी एवं शोभायात्रा प्रात: 8 बजे से श्री नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर एवं श्री वासुपूज्य स्वामी श्वेताम्बणर जैन मंदिर सातवी लाइन से प्रारंभ होकर श्री तारण तरण जैन चैत्यालय एवं श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहली लाइन से अपने परंपरागत मार्ग से होते हुए गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी। शोभायात्रा पश्चात सभी मंदिरों में श्रीजी अभिषेक एवं मंदिर विधि, दोपहर 12 से 3 बजे महावीर जैन स्कूल में माधुर्य भोज, दोपहर 12 से 3 बजे तक प्रभावना वितरण जयस्तंभ चौक तथा श्री महावीर जैन हायर सैंकड्री स्कूल न्यास कालोनी में श्री महावीर जन्म एवं आनंद महोत्सव शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक होगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!