सुबह की सैर पर निकला था, पेड़ पर झूलते शव मिला

सिवनी मालवा। समीपस्थ टप्पा तहसील के ग्राम भैरोपुर के एक किसान की लाश एक आम के पेड़ पर लटकी मिली है। माना जा रहा है कि उन्होंने कर्ज से तंग आकर आत्महत्या की होगी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक माखनलाल लौवंशी 65 वर्ष घर से घूमने का बोलकर सुबह करीब 4 बजे निकले थे और पास ही उनका शव पेड़ पर झूलते मिला। सुबह 6 बजे ग्रामीणों ने परिवार को सूचना दी तो परिजन मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि हाल ही में उन्होंने ढाई एकड़ खेत बेचकर कर्ज चुकाया था और तभी से परेशान चल रहे थे। हालांकि फिलहाल घटना के कारण में स्पष्ट नहीं कहा जा सकता लेकिन ग्रामीणों का मानना है कि उन्होंने कर्ज से तंग आकर ही यह कदम उठाया होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी मोहनीश बैस ने बताया मृतक किसान के ऊपर कर्जा था। जिसमें जिला सहकारी बैंक 2लाख 50 हजार, आईसीआईसीआई बैंक 90 हजार, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के 1 लाख 50 हजार, जमीन बेचकर चुका दिये थे। वह अब तक 9 लाख 50 हजार की जमीन बेच चुका है। इसी तरह से 3 लाख 50 हजार में खलिहान बेचकर कर्ज चुकाया लेकिन 15 एकड़ में से 10 एकड़ जमीन बिकने के चक्कर में परेशान था और मानसिक तनाव में रहता था। किसान माखनलाल अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गया। उसके दो बेटे राकेश लौवंशी 28 वर्ष, राजकुमार लौवंशी 32 वर्ष और एक बेटी रक्षा लौवंशी 30 वर्ष है। एसडीएम सिवनी मालवा ने मृतक परिवार को 1 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!