गुरुनानक काम्पलेक्स के तीसरे माले पर आग

इटारसी। आज शाम गुरुनानक काम्पलेक्स के तीसरे माले पर पड़े कचरे ने आग पकड़ ली। बेहद गंदगी के लिए कुख्यात इस काम्पलेक्स में जगह-जगह कचरा फैकना आम बात है। कुछ वर्ष पूर्व भी इसी काम्पलेक्स की छत पर पड़े कचरे ने भी आग पकड़ ली थी, जिसे फायर बिग्रेड की मदद से बमुश्किल बुझाया गया था। बताया जाता है कि आज एक फाइनेंसियल कंपनी के फैंके कागजों ने आग पकड़ ली। आग लगी है या लगायी गई है, यह भी जांच का विषय हो सकता है। दरअसल, यहां चलने वाले कई कार्यालयों में अक्सर पैसों को लेकर विवाद होते रहते हैं। कुछ ऐसे दफ्तर भी यहां संचालित होते रहे हैं, जो हमेशा विवादों में या संदिग्ध रहे हैं। आज आग लगते ही शहर के कुछ जिम्मेदार लोगों और काम्पलेक्स के आसपास रहने वालों, कुछ दफ्तरों के लोगों ने आग बुझाने में मदद की। आग लगने की सूचना मिलने के बाद एसडीएम हिमांशुचंद्र ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद एसडीएम हिमांशुचंद्र ने कहा कि काम्पलेक्स में आग लगी नहीं बल्कि किसी ने कचरा जलाने के उद्देश्य से यह आग लगायी थी। बहुत छोटी सी आग थी, जिसे समय रहते बुझा लिया गया है। जब उनका ध्यान काम्पलेक्स में आग से सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की ओर आकर्षित किया तो उन्होंने कहा कि जल्द ही इस तरह के काम्पलेक्सों की सुरक्षा संबंधी जांच करायी जाएगी।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!