यात्रियों को प्लेटफार्म 2 पर भेजा, ट्रेन 1 पर आ गई

यात्रियों को प्लेटफार्म 2 पर भेजा, ट्रेन 1 पर आ गई

इटारसी। अव्यवस्थाओं के लिए अक्सर चर्चित रहने वाले इटारसी रेलवे स्टेशन पर आज शहर के एक व्यापारी सहित कई यात्रियों को फिर परेशान होना पड़ा। दरअसल, आज सुबह पंजाबमेल का प्लेटफार्म 1 पर इंतजार कर रहे कई यात्री रेलवे से दो नंबर पर ट्रेन आने का अनाउंसमेंट सुनने के बाद प्लेटफार्म दो पर भागे।
व्यापारी चंद्रकांत अग्रवाल का कहना है कि यात्रीगण प्लेटफार्म नंबर 1 पर पंजाब मेल का इंतज़ार कर रहे थे। पूछताछ खिड़की भी प्लेटफार्म 1 ही बता रही थी, अचानक कुछ देर बाद लगातार 3 बार अनाउंसमेंट हुआ कि पंजाबमेल प्लेटफार्म 2 पर आएगी। इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड में भी दो ही लिखा आया तो यात्री प्लेटफार्म नंबर 2 की तरफ भागे। वहां वे इंतजार कर रहे हैं थे कि पता चला, गाड़ी तो प्लेटफार्म नंबर 1 पर ही आ गयी है। यात्री फिर भागकर प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंचते तब तक गाड़ी रवाना हो चुकी थी। कुछ यात्री ट्रेन में घुस पाए और कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि ऐसे में बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। भगदड़ मच सकती है, जिसमे कई लोगों की जान भी जा सकती है। उन्होंने कहा कि वे शिकायत करने डिप्टी एसएस के आफिस गए लेकिन वहां आधा घंटे इंतजार के बावजूद कोई नहीं मिला। इसकी सूचना सांसद प्रतिनिधि दीपक अग्रवाल ने रेलवे के आला अधिकारियों को की है। वहां से उनको जवाब मिला है कि इसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!