नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एडब्ल्यू कनमड़ीकर ट्रॉफी अंडर 13 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए नर्मदापुरम टीम की घोषणा हुई। नर्मदापुरम टीम के कोच अनिकेत परमार एवं मैनेजर चेतन राजपूत होंगे।
नर्मदापुरम के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि एडब्ल्यूू कनमड़ीकर ट्रॉफी अंडर 13 बॉयज क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल सी के मैच एमपीसीए ग्राउंड नर्मदापुरम में होंगे। प्रथम मैच नर्मदा पुरम संभाग एवं उज्जैन संभाग के मध्य दो दिवसीय मैच 1 अप्रैल से खेला जाएगा। प्रतियोगिता के पूल सी में नर्मदापुरम, उज्जैन एवं शहडोल की टीम हिस्सा लेगी। एमपीसीए के अंपायर राकेश चंदेल और मधुर नाहर, चयनकर्ता अंकित श्रीवास्तव मैच ऑब्जर्बर नितिन श्रीवास्तव रहेंगे।
चयनित टीम : निष्कर्ष पाराशर (कप्तान), काव्यांश भालेकर, देवांश चौहान (उपकप्तान), आदर्श शर्मा, आरुष उपाध्याय, मुरली रघुवंशी, शशांक दुबे, दिव्यांश गालर, अनंत पेसवानी, आयुष संतोरे, वैभव तोमर, कृष्णा शर्मा, सक्षम महाले, मानस चौरे, विठ्ठल खंडेलवाल, प्रज्ञान थापक, सात्विक वर्मा, रोहित चावड़ा, विजित दावनड़े, अनिमेष सक्सेना, विराट बिल्लौरे।