नर्मदापुरम। अनंत वागेश कनमडिकर अंडर-13 बालक वर्ग अंतरसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता एमपीसीए ग्राउंड पर जारी है, जिसका दूसरा मैच उज्जैन संभाग एवं शहडोल संभाग के बीच शुक्रवार से शुरू हुआ।
नर्मदापुरम क्रिकेट संभाग के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पूल सी के दूसरे मैच में उज्जैन की टीम का मुकाबला शहडोल से हुआ जिसमें शहडोल टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवरों में 73 रन पर आल आउट हो गई। उज्जैन की तरफ से अनुग्रह काले एवं भविष्य योगी ने 3- 3 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उज्जैन की टीम ने दूसरे दिन 171 रन से आगे खेलना शुरू किया और अनुग्रह काले की शतकीय पारी 112 ,लक्ष्य गरुड़ 53, दर्श जैन 80 नाबाद और भविष्य योगी 65 रनों की मदद से 370 रन 9 विकेट पर पारी घोषित कर शहडोल को फिर से खेलने का मौका दिया।
शहडोल की टीम 70 रन 1 विकेट पर बनाकर मैच ड्रॉ करने में सफल रही। इस तरह उज्जैन ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। अनुग्रह काले को उनके दोहरे प्रदर्शन 112 रन और 3 विकटे लेने के आधार पर मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार राशि 5000 जीतेन्द्र ओझा वरिष्ठ खिलाड़ी एवं ऑब्जर्वर अनिल दीक्षित, चयनकर्ता अंकित श्रीवास्तव उज्जैन संभाग क्रिकेट संघ के सेक्रेटरी सुरेन्द्र काबरा, एनडीसीए सचिव अनुराग मिश्रा, कुलभूषण मिश्रा उपाध्यक्ष, एनडीसीए, योगेश परसाई संयुक्त सचिव, अनंत तिवारी सदस्य एमपीसीए ने दी। इस अवसर पर एमपीसीए अंपायर राकेश चंदेल, मधुर नाहर, स्कोरर रूपेश प्रजापति, अमित गुप्ता सहित नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के सदस्य एवं ग्राउंड स्टाफ मौजूद रहे।