अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर निकली रैली
अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर निकली रैली
इटारसी। आज अंतराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर नव अभ्युदय संस्था द्वारा रेलवे पुलिस बल और बचपन संस्था के सहयोग से इटारसी स्टेशन पर एक रैली निकाली जिसमें सभी वेंडरों, यात्रियों, टीटी, गार्ड्स, रेलवे पुलिस बल सभी ने मिलकर नशा न करने और दूसरों को भी नशा छोडऩे को लेकर प्रेरित करने की शपथ ली और घोषणा पत्र पर अपने हस्ताक्षर किए।
लगभग 250 लोगों ने अपने हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर लोगों को नशा करने के नुकसान बताये। आरपीएफ एसआई स्वेता सूर्यवंशी, एएसआई अनिल राय, प्रतिमा रितेश चौहान, जगदीश, जितेन्द्र तिवारी, संस्था की अध्यक्ष सुमन सिंह, सुमन सक्सेना, चंचल भावे, कविता मेहरा, पूजा, ममता, विवेक, योगिता, खुशबु चंद्रवंशी, विनीता, पूनम, दिनेश, गोलू ठाकुर, आशा मालवीय आदि मौजूद थे।