अंत्येष्टि के लिए हरिओम (Hariom Sanstha) ने की मदद

अंत्येष्टि के लिए हरिओम (Hariom Sanstha) ने की मदद

इटारसी। हरिओम संस्था (Hariom Sanstha) ने फिर एक जरूरतमंद परिवार को अंत्येष्टि के लिए मदद की। संस्था ने शांति धाम शमशान घाट समिति के सहयोग से रविवार को एक अत्यंत जरूरतमंद व्यक्ति का अंतिम संस्कार कराया।
जानकारी के अनुसार पुरानी इटारसी के इस मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए वहां के जागरूक पूर्व पार्षद नारायण सिंह ठाकुर एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय मिश्रा ने समिति को जानकारी दी थी। हरिओम संस्था द्वारा निरंतर जरूरतमंद व्यक्तियों के अंतिम संस्कार कराए जा रहे हैं। नर्मदा अपना अस्पताल (Narmada Apna Hospital) के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर धीरज पाठक (Dr. Dheeraj Pathak), मनोज सारन (Manoj Saran) एवं गोपाल सिद्धवानी (Gopal Siddhwani)ने अंतिम संस्कार के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!