अच्छी बारिश की कामना के साथ पौधरोपण
इटारसी। अच्छी बरसात के लिए ग्राम रैसलपुर की महिलाओं ने पौधरोपण एवं श्रमदान किया। महिलाओं ने ग्राम रैसलपुर के श्री काले महादेव मंदिर परिसर में यह आयोजन कर ईश्वर से अच्छी बारिश की कामना की।
ग्राम रैसलपुर की महिलाओं ने अच्छी बरसात के लिए गांव के श्री काले महादेव मंदिर में पौधरोपण का कार्य एवं श्रमदान कर भगवान भोलेनाथ से अच्छी बरसात के लिए प्रार्थना की एवं ग्राम के बस स्टैंड पर युवाओं ने भी पौधरोपण किया। कार्यक्रम में ग्राम रैसलपुर की सबसे वृद्ध महिला तुलसा बाई चौधरी, राम पटेल, मीना चौरे, शशि मलैया रश्मि चौरे, समीक्षा मलैया एवं रेवादास मलैया, नीरज मलैया, दुर्गेश चौरे, सुमित चौरे, विकास चौहान, अनिल शर्मा के साथ ग्रामवासी उपस्थित थे। गांव की रश्मि चौरे ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को संगठित कर पौधरोपण का कार्य निरंतर कराया जा रहा है, ताकि पर्यावरण के क्षेत्र में सभी का सहयोग मिल सके साथ ही वृक्षारोपण के प्रति रहवासियों में जागरूकता आ सके तभी हम जल स्तर को बढ़ा सकते हैं।