इटारसी। राजस्व अनुविभाग इटारसी के शहर इटारसी और केसला ब्लॉक सहित 59 शासकीय स्कूलों में हैंगिंग लायब्रेरी प्रारंभ की गई है। आईएएस एसडीएम टी प्रतीक राव के प्रयासों से अनुभाग इटारसी के 59 स्कूलों में यह नवाचार किया है। सामाजिक संस्था इंडि विलेज फाउंडेशन के सहयोग से अनुभाग के 59 स्कूलों में कक्षा एक से पांच के बच्चों के लिए हैंगिंग लाइब्रेरी प्रारंभ की गई है जिसमें इंडि विलेज फाउंडेशन संस्था द्वार 59 स्कूलों को 100 किताबों का सेट दिया है।
इटारसी और केसला ब्लॉक के 59 शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में बच्चों को पढ़ाने और मोबाइल से दूर रखने के लिए किये प्रयोग में इन्हीं पुस्तकों से बच्चों को पढ़ाना जो उनके पाठ्यक्रम में शामिल न हो इस उद्देश्य को लेकर स्कूलों में हैंगिंग लाइब्रेरी के जरिए बच्चों को चित्रों और कहानियों के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी।
प्रत्येक हैंगिंग लाइब्रेरी में अंग्रेजी, हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में लगभग 100 सुंदर सचित्र कहानी की किताबें हैं। जरूरत के हिसाब से द्विभाषी किताबें भी उपलब्ध कराई जाती हैं। इस सुविधा ने सभी भौगोलिक और भाषाई बाधाओं को दूर करने में मदद की। आज जिला कलेक्टर सोनिया मीणा ने इस अभियान का शासकीय पीएमश्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजगंज का निरीक्षण किया।
किताबें कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की रुचि अनुसार है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पथरौटा के शासकीय स्कूल तथा सूरजगंज पीएमश्री उच्चतर माध्यमिक गल्र्स स्कूल में किया जिसमें कलेक्टर सोनिया मीना तथा इटारसी एसडीएम टी प्रतीक राव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पाठ्यक्रम से अलग पुस्तकों को पढऩे के लिए प्रोत्साहन किया तथा उसका महत्व बताया। बच्चों का भी उत्साह देखा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पाठ्यक्रम से अलग पुस्तको में बच्चों की रुचि बढ़ाना है।
इंडि विलेज फाउंडेशन बंगलुरु स्थित सामाजिक संस्था है, जो देश भर के स्कूलों में लाइब्रेरी सेटअप कर रही है। कार्यक्रम में इंडि विलेज के वॉलेंटियर स्कूलों में जाकर वहां के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। इंडि विलेज फाउंडेशन, प्रथम बुक्स तथा एसडीएम इटारसी के मध्य कार्यक्रम के संचालन हेतु एमओयू हुआ है जिसमें आगामी 3 साल तक अनुभाग के स्कूलों में इंडि विलेज द्वारा लाइब्रेरी कार्यक्रम चलाया जाएगा।