होशंगाबाद। पुलिस लाइन में चल रहे प्रशिक्षण सत्र में पुलिस अनुसंधान से संबंधित कार्यशाला में एसडीओपी होशंगाबाद मोहन सारवान, डीएसपी ट्रैफि़क रमेशचन्द्र गुप्ता, निरीक्षक सीमा राय ने व्याख्यान दिए। साथ ही सहायक लोक अभियोजन अधिकारी प्रमोद पटेल के द्वारा पुलिस के चालान पेश करने से संबंधित समय को लेकर खामियां बतायीं एवं उसमें सुधार के उपाय बताए गए।