अन्नपूर्णा पटाखा सेंटर से लाखों के पटाखे जब्त
इटारसी। सिटी पुलिस ने आज ग्राम सोनासांवरी स्थित मेन रोड पर पटाखे के थोक विक्रेता अन्नपूर्णा पटाखा सेंटर पर छापामार कार्रवाई करके लाखों रुपए के पटाखे जब्त कर संचालक के खिलाफ प्रकरण बनाया तथा संचालक को हिरासत में लिया है। पटाखा व्यापारी का कहना है कि उसके छह लाख के पटाखे पुलिस ने जब्त किए हैं जबकि पुलिस ने महज 3.5 लाख के पटाखे होने की जानकारी दी है।
आज दोपहर सिटी पुलिस ने ग्राम सोनासांवरी में साकेत मार्ग पर स्थित अन्नपूर्णा पटाखा सेंटर पर जाकर पटाखा के स्टाक और लायसेंस की जांच की। पुलिस के अनुसार पटाखा विक्रेता के पास लायसेंस नहीं था, उसने अपने लायसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन लगाया है। लायसेंस नवीनीकरण के पूर्व ही उसने आबादी वाले क्षेत्र में अत्यधिक मात्रा में पटाखों का स्टॉक करके रखा था। पुलिस ने उसके यहां से करीब चार पिकअप वाहन भरकर पटाखे थाने लेकर आए थे। पटाखा व्यापारी सिद्धार्थ पटेल के खिलाफ मामले में धारा 285, विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया है। दोपहर में जब पटाखा व्यापारी से बातचीत की गई तो उसने बताया कि करीब छह लाख रुपए के पटाखे पुलिस ने जब्त किए हैं, हालांकि शाम को मीडिया ने जब पुलिस थाना से संपर्क किया तो महज साढ़े तीन लाख रुपए के पटाखे होना बताया गया है।