अपडेट : पानी के लिए कल पंचायत का घेराव करेगी जनता

Rohit Nage

छह दिन से पेयजल के लिए भटक रहे तवानगर के निवासी
इटारसी। ग्राम पंचायत रानीपुर के अंतर्गत आने वाले तवानगर कस्बे की जनता कल 3 फरवरी को ग्राम पंचायत का घेराव करेगी। आज इस बात की सूचना तहसीलदार को एक पत्र के माध्यम से दे दी गई है।
तवा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष भूपेश साहू ने आज तहसीलदार इटारसी एवं थाना प्रभारी तवानगर को एक सूचना पत्र देकर जानकारी दे दी है कि विगत छह दिन से परेशान तवानगर की जनता का धैर्य अब जवाब दे चुका है। प्रशासन की तरफ से समस्या के निदान का कोई प्रयास होते दिख नहीं रहा है, अत: अब आंदोलन का कदम उठाना मजबूरी है। अब ग्राम पंचायत के घेराव के जरिये ही प्रशासन को जगाने का काम किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत रानीपुर के अंतर्गत तवानगर में पेयजल सप्लाई पंप की बिजली कटने के कारण ग्राम पंचायत नागरिकों को पेयजल की आपूर्ति नहीं कर पा रही है। ग्राम पंचायत ने बिजली का बिल नहीं भरा है, जिसके कारण बिजली विभाग ने पंपों का कनेक्शन काट दिया है। हालात यह हैं कि ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को भी ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान देखे गयेे हैं। ग्रामीणों को हैंडपंप व अन्य स्रोत से पानी लाना पड़ रहा है, जहां पानी के लिए लाइन लग रही हैं। पानी के लिए ग्रामीण को अब खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। कुछ दिन पहले ही बिजली विभाग ने नलजल योजना की लाइन काटी थी। यहां पेयजल सप्लाई बंद होने से ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है।
नये सचिव हरिकेश मरकाम का कहना है कि अभी प्रक्रिया जारी है और दो दिन में संभवत: स्थिति सामान्य हो सकती है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। अब तो घरों का स्टॉक का पानी भी खत्म हो गया है। जहां तक दैनिक क्रिया से भी मोहताज होना पड़ रहा है। ऐसी घर पर बैठने से कम नहीं चलेगा, गांव में एकता का परिचय देते हुए प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद करने का समय आ है।

इनका कहना है..
पंचायत के पास पैसा है, पुराने सचिव ने बिल जमा नहीं किया और इसका खामियाजा ग्राम पंचायत के निवासियों को भोगना पड़ रहा है। प्रशासन हमारे गांव की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है, ऐसे में हमारे पास आंदोलन के अलावा दूसरा रास्ता नहीं बचता है। कल 3 फरवरी को हम ग्राम पंचायत का घेराव करेंगे।
भूपेश साहू, पंच

अभी बिजली का बिल जमा नहीं हो सका है। संभवत: दो दिन में प्रक्रिया पूर्ण करके समाधान निकाला जाएगा। पुराने बिल के अलावा नये कनेक्शन का 32 हजार रुपए बकाया है। चुनाव की आचार संहिता लगने से भी कुछ देरी हुई थी। अब बिल जमा करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। संभवत: दो दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी।
हरिकेश मरकाम, सचिव ग्राम पंचायत रानीपुर

Leave a Comment

error: Content is protected !!