अपहरण और दुष्कृत मामले का चौथा आरोपी भी गिरफ्तार
अपहरण और दुष्कृत मामले का चौथा आरोपी भी गिरफ्तार
इटारसी। युवतियों को बहला-फुसलाकर, शादी का झांसा देकर ले जाने और बेचने के मामले में फरार एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रकरण क्रमांक 725/13 धारा 363, 376, 370, 34 भादंवि 3 (2-5) एससी, एसटी एक्ट, 3/4 पास्को एक्ट के अंतर्गत अपह्त दो युवतों के अपहरण के मामले में आरोपी हरिओम कीर को पुलिस ने गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि सिटी पुलिस ने नाबालिग लड़कियों का अपहरण करके उन्हें बेचने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार करके अपहृत हुईं दो बच्चियों को भी बरामद किया था। इनमें से एक लड़की की गुमशुदगी इटारसी एवं दूसरी की केसला थाने में दर्ज थी। पुलिस ने एक को ग्राम तिनोनिया थाना बरोठा जिला देवास से बरामद किया तथा दूसरी को ग्राम माजरकुई थाना रेहटी जिला सीहोर से बरामद किया है। आरोपियों ने लड़कियों को लालच देकर शादी करके बेचा था। मामले में आरोपी उदय सिंह, शंकर और देवी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, हरिओम कीर निवासी शाजापुर, हाल मुकाम कजलास फरार था जिसे भी आज पकड़ लिया है।