अब मरीज के पलंग के पास ही हो सकेंगे एक्स-रे
इटारसी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में आधुनिक सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में एक और सफलता मिली है। अब यहां मरीजों को डिजीटल एक्स रे की सुविधा भी मिलने लगेगी। अस्पताल में नयी डिजीटल एक्स रे मशीन आ गयी है।
सरकारी अस्पताल को मिली डिजीटल एक्स रे मशीन से फायदा यह होगा कि अति गंभीर मरीज को एक्स रे के लिए मशीन के पास नहीं लाना होगा बल्कि मशीन ही मरीज के पलंग तक ले जायी जा सकेगी। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी ने बताया कि यह चलित डिजीटल एक्स रे मशीन है जो गंभीर मरीजों के एक्स रे पलंग के पास जाकर ही निकालेगी। बता दें कि अस्पताल में दो डिजीटल एक्स रे मशीन पहले से मौजूद हैं। लेकिन यह चलित मशीन मरीजों की तकलीफ कम करने में मदद करेगी। इसके होने से अति गंभीर या ऑक्सीजन लगे मरीज को पलंग से उठाना नहीं पड़ेगा बल्कि मशीन ही पलंग के पास ले जायी जा सकेगी।