
अब 7 जून तक रहेंगी स्कूलों की छुट्टी
इटारसी। स्कूलों की छुट्टी अब 7 जून तक बढ़ा दी गई है। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी करके अवकाश बढ़ा दिया है। आदेश में कहा है कि नोबल कोरोना वायरस व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों तथा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं में 14 अप्रैल तक अवकाश घोषित करते हुए उक्त अवधि में समस्त संस्थाओं में कार्यरत शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय स्टाफ को कार्यालयीन एवं शैक्षणिक कार्य अपने निवास स्थान से संपादित करने की अनुमति प्रदान की गई थी।
लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक बढऩे के बाद ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 16 जून तथा शिक्षकों के लिए 1 मई से 9 जून तक घोषित किया था। वर्तमान में लॉक डाउन के कारण अध्यापन कार्य दिवस प्रभावित हुए हैं। इसे देखते हुए संशोधन करके अब 1 मई से 7 जून तक इसे नियत किया जाता है। इस बीच विद्यालयों द्वारा कोई ऑन लाइन गतिविधि प्रारंभ की गई हों अथवा करना चाहें तो लॉक डाउन/ग्रीष्मावकाश के दौरान इन्हें प्रारंभ कर सकेंगे। ऑन लाइन अध्यापन हेतु अभिभावकों तथा छात्रों पर इस संबंध में किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाएगा और ना ही कोई अतिरिक्त फीस प्रभावित की जाएगी।