अभी जल्द ही बांध के गेट खुलने के आसार नहीं
इटारसी। तवा बांध के लिए इस बार की बारिश अच्छा संकेत लेकर आयी है। वर्तमान में तवा बांध में पानी पंद्रह अगस्त के निर्धारित लेबल के करीब आसपास तीन दिन पूर्व 12 अगस्त को ही पहुंच गया है। सोमवार की शाम 7 बजे तक तवा में जलस्तर 1159.90 फीट तक पहुंच गया है। अब यदि पहाड़ों पर और बैतूल जिले में तेज बारिश होती है, तथा इन्फ्लो तेज रहता है तो गेट खुलने की संभावना है। यदि बारिश कम हुई तो फिर गेट खुलने की गुंजाइश नहीं बनेगी।
पिछले एक पखवाड़े से लगातार हो रही बारिश ने उन लोगों को खुश कर दिया था जो तवा बांध के गेट खुलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। लेकिन, तवा में पंद्रह अगस्त का निर्धारित लेबल आ पाता इसके पूर्व ही बारिश के तेवर कमजोर पड़ गये। हालांकि तीन दिन पूर्व ही तवा में पानी का लेबल पंद्रह अगस्त के निर्धारित 1160 लेबल के करीब तक पहुंच गया है। लेकिन, पहाड़ों और बैतूल क्षेत्र में बारिश का दौर थम सा गया है। यदि बारिश हो भी रही है तो यह इतनी नहीं है कि तवा में पानी का स्तर तेजी से बढ़ा सके। पंद्रह अगस्त तक का लेबल भले ही तीन दिन पूर्व प्राप्त हो गया है, लेकिन ऊपरी क्षेत्रों से तवा में पानी आने की गति तेज नहीं होगी तो बांध के गेट खुलने की संभावना नहीं बनेगी। पंद्रह अगस्त के बाद डेम का लेबल 1166 फुट तक रखना होगा और यदि इस लेबल तक पानी नहीं पहुंचा तो बांध के गेट इस वर्ष भी खुलने की उम्मीद नहीं है।