अभी तक 54190 किसानों से 543390 मे. टन गेहूं खरीदा

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया है कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य 15 अप्रैल से सतत जारी है। ई-उपार्जन पोर्टल पर जिले के पंजीकृत किसानो से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए निर्धारित 290 खरीदी केन्द्रों में गेहूं खरीदी का कार्य किया जा रहा है।
आज तक जिले में 54190 किसानों से 543390 मे. टन गेहूं का उपार्जन हो चुका है एवं 33516 किसानो को 403 करोड़ 55 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया है कि किसानो को भुगतान की कार्यवाही निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि जिले में अल्प समय में रिकार्ड खरीदी की गई है। संपूर्ण प्रदेश में होशंगाबाद जिला सबसे अधिक किसानों से सबसे अधिक खरीदी किए जाने में प्रथम स्थान पर है। जिले में सभी खरीदी केन्द्रों में कृषकों से गेहूं खरीदी का कार्य सतत रूप से जारी है। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें। खरीदी केन्द्रों में किसानों की उपज विक्रय हेतु समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। सभी किसानों की उपज समर्थन मूल्य पर शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन अनुसार क्रय की जायेगी। उन्होंने किसानों से कहा है कि उपार्जन केन्द्र पर अकेले उपस्थित हों एवं वृद्ध, बच्चों, अस्वस्थ्यजनों को उपार्जन केन्द्र पर ना लाएं एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानी रखें। किसानों से अपील की गई है कि वे एसएमएस प्राप्ति के आधार पर ही अपनी उपज को लेकर उपार्जन केन्द्र पर आएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!