अलविदा माहे रमजान

बनखेड़ी। पिछले एक माह से मुसलमान भाइयों द्वारा रमजान के पवित्र महीने में अल्लाह के लिए रोजे रखे जा रहे हैं। यह महीना इस्लाम में बहुत पवित्र माना जाता है। मोहम्मद तरबेज भाई (रूपम टेलर) द्वारा बताया गया कि इस महीने में मुसलमान भाइयों द्वारा इबादत की जाती है और खूब दान किया जाता है। इस महीने में एक रात शबे क़द्र की आती है जिस में इबादत करने से एक हजार महीनों से ज्यादा इबादत करने का सवाब मिलता है। इसके समापन के पश्चात मुस्लिम भाइयों द्वारा चांद देखकर ईद मनाई जाती है। ईद का चांद आज मंगलवार को दिखा है तो दूसरे दिन बुधवार को ईद मनाई जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!