नर्मदापुरम। वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है। अपने समस्त प्रकार के टैक्स जमा करने के लिए नगर पालिका का कार्यालय अवकाश के दिनों में भी खुला रहेगा। नागरिकों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
राजस्व शाखा के भुवन मेहता ने बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर अवकाश के दिनों में नगरपालिका कार्यालय खुला रहेगा। कार्यालयीन समय में नागरिक आकर अपने समस्त प्रकार के टेक्स जमा कर सकेंगे।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले ने नगर के नागरिकों से कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है। कर जमा करने आपकी सुविधा हेतु अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुला रखने के निर्देश दिए गए हैं। अत: अपने समस्त बकाया कर जमा करें और अधिभार से बचें।