अवैधानिक बिल एवं नोटिस की जांच के लिए दिया ज्ञापन

अवैधानिक बिल एवं नोटिस की जांच के लिए दिया ज्ञापन

बनखेड़ी। बनखेड़ी ब्लॉक के किसानों को बिजली विभाग द्वारा अवैधानिक रूप से गलत बिजली बिल दिए गए हैं, जो कि लगभग 5 साल से 15 साल पहले के हैं, जिनकी राशि एक लाख रुपये तक है। जो पूर्व में दिग्विजय सरकार के समय माफ किए गए थे। जिन किसानों के लिए नोटिस दिए गए हैं वह किसान मंगलवार को लोक अदालत में नोटिस लेकर पहुंचे जिसके लिए तहसीलदार को आवेदन दिया एवं ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि उपरोक्त बिलों की विधिवत तरीके से जांच हो, जो कमलनाथ सरकार द्वारा 2 लाख कर्ज माफ का वादा किया था उससे जल्द से जल्द माफ किया जावे एवं किसानो की धान उपार्जन की राशि किसानों के खाते में अतिशीघ्र जमा कराई जावे।
ज्ञापन सौंपने वालों में जितेंद्र भार्गव, हेमराज पटेल, पंकज प्रजापति, घासीराम कुशवाहा, गोविंद सिंह, लल्लू प्रसाद, भगवानदास, भोपाल सिंह, सुरेंद्र रावत, राजेंद्र रावत, हरनारायण पटेल, डालचंद पटेल, मनीराम अहिरवार, हरप्रसाद मेहरा, हिम्मत सिंह, रामचरण, प्रभु दयाल कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!