अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त, मारपीट
इटारसी। पथरोटा पुलिस ने ग्राम धाईं के बस स्टैंड से एक ग्रामीण से 30 नग अंग्रेजी शराब और 12 बीयर की बोतलें जब्त की हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धाईं के बस स्टैंड पर लल्लू उर्फ अरविंद मेहतो पिता रामगोपाल मेहतो 48 वर्ष निवासी ग्राम धाईं से 30 नग अंग्रेजी शराब गोवा की पाव और 12 बोतल बीयर जब्त किया है। जब्त शराब की कीमत चार हजार रुपए बतायी जा रही है।
मांस की बदबू आने पर विवाद में मारपीट
पुरानी गरीबी लाइन में एक मांस की दुकान से बदबू आने पर दुकान के पास ही रहने वाले एक अन्य ने दुकान संचालक से विवाद कर मारपीट कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद शब्बीर पिता अयूब कुरैशी 45 वर्ष, निवासी पुरानी गरीबी लाइन ने शिकायत दर्ज करायी है कि उमर कुरैशी पिता यूनुस, निवासी पुरानी गरीबी लाइन ने उसके साथ मारपीट की। घटना 29 सितंबर की है। पुलिस ने फरियादी को मारपीट से आयी चोट की एक्स रे रिपोर्ट आने पर आरोपी शब्बीर के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। मारपीट में फरियादी की गर्दन में फ्रेक्चर आना बताया जा रहा है।