अवैध देशी एवं विदेशी मदिरा सहित कार जब्त, कीमत 3,40000

अवैध देशी एवं विदेशी मदिरा सहित कार जब्त, कीमत 3,40000

इटारसी। आज जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी (District Excise Officer Abhishek Tiwari) के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त होशंगाबाद के दल ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बुधवाड़ा रोड (Budhwara Road) पर नाकेबंदी के दौरान इटारसी की तरफ से आने वाली एक कार टाटा इंडिगो (Tata indigo) को रोककर उसकी तलाशी ली।आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू (Excise Sub Inspector Rajesh Sahu) ने बताया कि कार में 2 आरोपियों छत्रपाल राजवंशी (Chhatrapal Rajwanshi) पिता मूलचंद राजवंशी निवासी भाट मोहल्ला गांधी नगर इटारसी तथा विवेक खरे (Vivek Khare) पिता जगदीश प्रसाद खरे निवासी डोलरिया रोड मेहरागांव (Dolariya Road Mehragaon) इटारसी के पास उनकी कार से 5 पेटी देसी मदिरा प्लेन एवं 2 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 7 पेटी कुल 62.28 लीटर देसी व अंग्रेजी शराब मौके पर जब्त की।
आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 1 क, 34 2 एवं 47 1 क का प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। जब्त मदिरा एवं कार की कुल कीमत 340000 आंकी गई है। मदिरा परिवहन में जब्त कार को कलेक्टर न्यायालय में राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है। आबकारी द्वारा गठित दल में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त होशंगाबाद वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक राम दत्त शर्मा, रघुवीर प्रसाद निमोदा, विजय सिंह राजपूत एवं धर्मेंद्र बारंगे का सराहनीय योगदान था।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!