
अवैध रेत परिवहन करते 9 डंपर जब्त
होशंगाबाद। खनिज और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए रेलवे गेट हरदा बायपास से रेत के 9 डंपरों की जांच की तो उनमें अवैध रूप से रेत का परिवहन होना पाया गया। इस अचानक हुई कार्रवाई से रेत माफियाओं के होश उड़ गये। डंपरों में न सिर्फ ओवरलोड रेत भरी थी, बल्कि वह बिना रॉयल्टी परिवहन की जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार खनिज विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम में शामिल जिला खनिज अधिकारी महेन्द्र पटेल, खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार, नायब तहसीलदार ललित सोनी, गौरव, हेमंत, निखिल सहित दोनों ही विभागों के कर्मचारियों को शामिल किया था। टीम ने हरदा बायपास, रेलवे फाटक के समीप से 9 डंपरों को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। बताया जाता है कि डंपरों में ओवरलोड रेत भरी हुई थी, साथ ही कुछ डंपर के चालकों के पास रायल्टी नहीं थी। इन डंपरों को जब्त कर कृषि उपज मंडी परिसर सहित पुलिस लाइन ग्राउंड में खड़ा कराया है।