अवैध शराब कारोबार में दस लोग गिरफ्तार

अवैध शराब कारोबार में दस लोग गिरफ्तार

इटारसी। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से पुलिस ने अवैध कच्ची शराब (Illegal raw liquor) के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करके दस लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 3 हजार रुपए से अधिक की शराब जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भगत सिंह नगर नाला मोहल्ला से श्याम सिंह पिता जवारी कुचबंदिया, नाला मोहल्ला से नीलेश पिता राजू कुचबंदिया, माया कुचबंदिया, गौतम कुचबंदिया, आशाबाई कुचबंदिया, कैलाश कुचबंदिया, सोनू ठाकुर पिता गुलाब सिंह, सभी नाला मोहल्ला, गौतम पिता राधेश्याम कुचबंदिया और श्याम पिता राधेलाल कुचबंदिया मेहरागांव, बहादुर पिता मि_ूलाल कुचबंदिया, निवासी झुग्गी झोपड़ी न्यास कालोनी से तीन-तीन लीटर और गणेश पिता गंगाराम कुचबंदिया नाला मोहल्ला से चार लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त कर गिरफ्तार किया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!