इटारसी। आगामी त्योहारों के मद्देनजर नगर के वार्ड 22 में विशेष सफाई अभियान का आगाज कर दिया है। पार्षद एवं जल कार्य समिति सभापति गीता देवेन्द्र पटेल ने आज अपने वार्ड में विशेष सफाई अभियान का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि आगामी सप्ताह में पडऩे वाले त्योहार नवरात्रि, ईद को लेकर वार्ड में विशेष सफाई अभिया चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सरकारी अस्पताल के सामने वाले मुख्य मार्ग से जमानी वालों की चाल, पंजाबी मोहल्ला, बालाजी मंदिर क्षेत्र, कस्तूरबा शाला, गांधीनगर, गुरुनानक दाल मिल, लक्कडग़ंज सहित अन्य क्षेत्रों में विशेष तौर पर सफाई की जा रही है।
पार्षद एवं जल सभापति गीता पटेल एवं पार्षद प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल विशेष साफ सफाई का जायजा समय-समय पर मौके पर पहुंचकर लेते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं समय-समय पर होने वाले आयोजनों को लेकर भी वार्ड में सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। पार्षद प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल ने वार्ड 22 में विशेष साफ-सफाई अभियान को लेकर जानकारी दी गई है।