इटारसी। महाशिवरात्रि के अवसर पर आज रेलवे स्टेशन के सामने इटारसी ऑटो संघ द्वारा रात 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में भोपाल की रोशनी व प्रिया प्रियंका द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किये जाएंगे।
आयोजन समिति द्वारा 16 वे वर्ष में किये जा रहे इस कार्यक्रम में भोपाल की प्रसिद्ध गायिका रोशनी व ‘हारों के सहारे’ गीत की गायिका प्रिया प्रियंका अपने स्वरों से सजाएंगी। कार्यक्रम को संगीतकार जीतेन्द्र राजवंशी व उनकी टीम द्वारा संगीत से सजाया जाएगा। भजन संध्या में अनिल भाऊ द्वारा हनुमान जी शंकर जी व साई बाबा की मनमोहक झांकिया प्रस्तुत की जाएंगी।
इटारसी ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष विक्रम डागोरिया ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भजन संध्या के कार्यक्रम में महाप्रसादी वितरित की जाएगी तथा कार्यक्रम में महिलाओं के बैठने की उचित व्यवस्था रहेगी। अध्यक्ष ने शहर के समस्त धर्म प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का अनुरोध किया है।







