इटारसी। मार्शल आर्ट अकादमी एवं मप्र जोमासर मार्शल आर्ट संघ के तत्वावधान में एक दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन यादव मांगलिक भवन न्यास कॉलोनी इटारसी में किया गया। शिविर में सौ से अधिक बच्चों ने आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट सीखा। इस अवसर पर जीनियस प्लानेट स्कूल के डायरेक्टर जाफऱ सिद्दीकी, आदिवासी कन्या छात्रावास की मुख्य वार्डन ज्योति शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद थे।
आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट इन दिनों सबसे अधिक प्रचलन में है। बच्चे इस कला के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इटारसी के मार्शल आर्ट के मुख्य प्रशिक्षक दिलीप चंद यादव ने यादव भवन में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जिसमें एक सैंकड़ा बच्चों ने उनके नेतृत्व में इस कला की बारीकियां सीखी। इस दौरान श्री यादव ने बताया कि आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट आज के दौर में जरूरी है। खासकर बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए तो यह अति आवश्यक है। वे स्वयं की रक्षा करना सीख जाएंगी तभी वह सुरक्षित रहेंगी। प्रशिक्षण शिविर में अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक दिलीप चंद यादव एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षक शोभना पटेल, कविता झराने, सृष्टि गौड़, सोनू रजक ने बालक बालिकाओं को मार्शल आर्ट कला सिखायी। शिविर में आदिवासी छात्रावास के बालक बालिकाओं सहित स्कूल, कालेज और ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थी शामिल हुए।
आत्मरक्षा के लिए लिया मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







