आदिवासी समाज की रैली 9 को इटारसी में
इटारसी। आदिवासी समाज की बैठक सिवनी मालवा में आयोजित हुई। बैठक में 09 अगस्त पर विश्व आदिवासी दिवस की रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विगत वर्ष के अनुसार इस बार भी सिवनी मालवा के सभी सगाजन इटारसी तहसील में आदिवासी समाज की रैली में सम्मिलित होंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदिवासी छात्र संगठन के प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर गौरव सल्लाम, जिला संरक्षक ब्रजेश उईके, पार्षद सुरेश उईके, ब्लाक अध्यक्ष अजीत उईके, कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष इरपाचे, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष करन उईके, दीपक ककोडिय़ा, अजय तेकाम, महेश इवने, अर्जुन ककोडिय़ा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।