आदिवासी सेवा समिति ने 69 कन्याओं को विवाह सामग्री दी
इटारसी। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के तत्वावधान में, तिलकसिंदूर में हुई बैठक में आदिवासी समाज की गरीब कन्याओं की शादी के लिए मदद की गई। बता दें कि यह बैठक हर रविवार को की जाती है जिसमें गरीब वर्ग की मदद की जाती है।
आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर ने पिछले एक वर्ष में 101 गरीब कन्याओं की शादी में सामान वितरण किया गया था। इस वर्ष समिति के पास शादी के 69 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिसमें 31 कन्याओं सामग्री दे चुके हैं। समिति के सदस्य अपनी मेहनत से रुपए इक_े करके गरीब कन्याओं की शादी में सहयोग करते हैं। समिति का लक्ष्य है कि वो खुद अपनी मेहनत से गरीब कन्याओं को शादी में नि:शुल्क सामग्री दी जाती है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि जिस भी कन्या की अपने शादी घर से नहीं हो पा रही है, समिति तिलक सिंदूर मंदिर सम्मेलन आयोजित करेगी। तिलक सिंदूर मंदिर में इसका आयोजन करना तय किया और 16 जून की तिथि निर्धारित की है। बैठक में समिति अध्यक्ष बलदेव तेकाम, संरक्षक सुरेंद्र धुर्वे, सचिव श्यामलाल बारिवा, जितेन्द्र इवने, सलाहकार अवधराम कुमरे, बंशीलाल मर्सकोले, गज्जू सरयाम, विजय सिंह सल्लाम, सुभाष कुमरे, शंकर उइके, मीडिया प्रभारी विनोद बारीवा सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।