आधा दर्जन क्षेत्रों से हटाए बैनर-पोस्टर
इटारसी। आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही नगर प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। आज ने सड़कों, गलियों में लगे विभिन्न पार्टियों के झंडे, बैनर, होर्डिंग्स आदि हटाना शुरु कर दिया है। आज एसडीएम वंदना जाट, तहसीलदार तृप्टि पटेरिया, सीएमओ अक्षत बुंदेला, एसडीओपी उमेश द्विवेदी, टीआई विक्रम रजक, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, नायब तहसीलदार रितु भार्गव के साथ नगर पालिका की टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे नेताओं की फोटो एवं नाम वाले होर्डिंग, बैनर, पोस्टर और पार्टियों के झंडे हटाए हैं।
आज सुबह एसडीएम वंदना जाट के नेतृत्व में टीम ने नाला मोहल्ला से अपनी कार्रवाई शुरु की। इस दौरान कई घरों पर पार्टियों के झंडे लगे मिले तो बिजली के खंभे पर लगे पोस्टर और होर्डिंग्स में लगे फ्लेक्स भी हटाए हैं। आज टीम ने नाला मोहल्ला, ग्वाल बाबा क्षेत्र, मेहरागांव सीमा पर लगे होर्डिंग्स, राज टाकीज के पास बजरंगपुरा, बस स्टैंड, पुरानी इटारसी से सीपीई तक, पुलिस थाने से लेकर एमजीएम कालेज, महावीर स्कूल तक, एफसीआई गोदाम क्षेत्र विश्वनाथ चौराह, ओवरब्रिज आदि से ये सारी चीजें निकाली गईं।