होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय (Government Narmada College) में आनलाईन छः दिवसीय साफ्ट स्किल्स एवं पर्सनैल्टी डवैलपमेंट (Soft skills and personality development) प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि म.प्र. उच्च शिक्षा विभाग गुणवत्ता उन्नयन प्रोजेक्ट प्रभारी, स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टरेट उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन, डा. ऊषा के नायर ने नैक मूल्यांकन के अन्तर्गत महाविद्यालयों में गुणवत्ता वृद्धि करने हेतु विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करने की बात करते हुये, साफ्ट स्किल्स (Soft skills) को आत्मसात करने की बात कही, जिसके द्वारा ही पाठन-पाठन गतिविधियों में छात्रों का सवांगीण विकास संभव है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. ओ.एन. चौबे ने अपने वक्तव्य में महाविद्यालयीन प्राध्यापकों के लिये साफ्ट स्किल्स एवं व्यक्तित्व विकास डवैलपमेंट (Soft skills and personality development) की अनिवार्यता पर बल दिया एवं इसकी महत्ता के विषय में बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आई.ई.एच.ई. भोपाल के भौतिकशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डा. अनुज हुडैत ने ‘प्रैजेटेशन स्किल्स यूज्ड इन इफैक्टिव टीचिंग विषय‘ (‘Presentation skills used in effective teaching subject’) पर बात करते हुये टैक्नोलाजी के अन्तर्गत विभिन्न तकनीकी प्रयोगों के माध्यम से किस प्रकार शिक्षण पद्धति को प्रभावित बनाया जा सकता है, विषय के बारे में अपने विचार रखे एवं प्रतिभागियों की सहभागीता अपने अतिप्रभावशाली एवं रोचक प्रैजेटेंशन के द्वारा सुनिश्चित की।
शासकीय एस.एस.एन.एफ. महिला महाविद्यालय नरसिंगपुर की प्राचार्य डा. स्वाति चंडोरकर ने ‘लीडरशिप स्किल्स‘ (Leadership Skills ) विषय पर व्याख्यान देते हुये लीडरशिप के लिये आवश्यक मुख्य विशेषताओं के विषय में, विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से प्रभावशाली रूप से अपने विचार प्रस्तुत किये।
प्रशिक्षण का संचालन कार्यक्रम की समन्वयक अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापक डा. ममता गर्ग ने किया एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम कार्डिनेटर, कम्प्यूटर सांईस विभागाध्यक्ष डा. रश्मि तिवारी ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारी मात्रा में सहभागियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।