आपके शहर में खाली हाथ नहीं आया हूं : मोदी
इटारसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान पर चुनावी सभा में ठेठ स्थानीय बोली में नर्मदा मैया को याद किया और जयराम जी से अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि वे 15 फरवरी को यहां आ रहे थे लेकिन पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने पुलवामा में हमला करके हमारे जवानों को शहीद किया था। उनको करारा जवाब दिया गया। अब आपके बीच आया हूं तो कह सकता हूं, मैं यहां खाली हाथ नहीं आया हूं। उन्होंने कहा कि आतंक के सरपरस्तों को हमारे वीर जवानों ने उनके घर में घुसकर मारा है। ऐसा घाव दिया है कि न बताते बन रहा है ना ही छिपाते बन रहा है।
लगभग पचास हजार की भीड़ को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने ठेठ स्थानीय बोली में कहा कि जहां नर्मदा मैया की धरती है, इतई को कंकर-कंकर भी शंकर है। इस धरती ने साहित्य के सूरमा दिए हैं जिन्होंने भारत की भावना को अपने शब्दों में समेटा है। ऐसे हर व्यक्ति को मैं आदरपूर्वक नमन करता हूं।
पुलवामा हमले के बाद की गई कार्रवाई पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने ये कार्रवाई बड़ी ताकत के साथ की जिसकी दुनिया में भी चर्चा है। मोदी ने जनता से पूछा कि आपको इस बात का गर्व है कि नहीं? जनता की आवाज कम आई तो मोदी ने फिर पूछा कि जब आतंकियों को घर में घुसकर मारा उसका आपको गर्व है क्या? जनता ने जोरदार आवाज में समर्थन किया। मोदी ने कहा कि जो आतंकी पहले खुले आम ट्रेनिंग लेते थे, आज पाताल में छिपते हैं। ये डर अच्छा है या नहीं? हमें अभी उसी दिशा में चलना चाहिए कि नहीं चाहिए। आज मोदी के नाम से ही पाकिस्तान की नींद उड़ गई है मोदी को किसी भी प्रकार से रोका जाए, हटाया जाए। इसलिए आतंक के आका दुआ मांग रहे हैं। जब सभा से मोदी-मोदी की आवाज आई तो पीएम मोदी ने कहा कि आपका प्यार मेरे सर आखों पर मैं आपका बहुत आभारी हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की जनता कह रही है कि पाकिस्तान और आतंक की पैरवी करने वालों कुछ भी कर लो आएगा तो मोदी ही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भी मुझ पर बहुत कृपा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक बयान बहादुर मुंहफट ने यहां आकर कहा है कि मोदी को ऐसा छक्का मारो कि वह सीमा पार जाकर मरे। ये कांग्रेस के नेता का बयान है, सोचिए कांग्रेस वालों को आपके मोदी से इतनी नफरत हो गई कि वह मोदी को मारने तक के सपने देखने लगे हैं। वे भूल गए हंै कि वह मोदी की तरफ से मप्र और देश की जनता बेटिंग कर रही है। अब कांग्रेस वालों को बताना चाहिए कि वह किस टीम से खेल रहे हैं। भारत या फिर पाकिस्तान के सरपरस्तों की टीम से। मोदी ने कहा कि अगर आप सोच रहे हैं कि कांग्रेस गलत लाइन लैंथ पर बॉल डाल रही है तो ये आपका भ्रम है, ये कांग्रेस की एक सोची समझी रणनीति के तहत हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के ढकोसला पत्र को उठाकर देखिए, कांग्रेस कहती है कि जम्मू कश्मीर से सेना हटनी चाहिए, आसफा हटना चाहिए।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस उनके साथ खड़ी है जो कहते हैं कि जम्मू कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए।
पीएम मोदी ने श्रीलंका में हुए आतंकवादी हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि श्रीलंका में बम धमाके हुए उसके बाद श्रीलंका की सरकार ने जाकिर नाईक के टीवी चैनल पर प्रतिबंइ लगाने का फैसला किया। श्रीलंका में तीन सौ लोग मारे गए। पीएम ने कहा कि यह वही जाकिर नाईक हंै जिसके दरबार में जाकर दिग्गी राजा उसकी तारीफ करते नहीं थकते थे। जिसको कांग्रेस की सरकार पुलिस अफसरों को आतंकवाद पर संबोधित करने के लिए बुलाया था।
जिस जाकिर नाईक के शब्द श्रीलंका में बम धमाके कराते हैं, उस भारत में दिग्गी राजा जैसे लोग कंधे पर उठाकर नाच रहे हैं, डूब मरो कांग्रेस वालों। ये वोट बैंक की पराकाष्ठा है या नहीं। कांग्रेस दरबारी और राग दरबारी जाकिर नाईक को शांति का दूत दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये देश काम से नाम की तरफ बढऩे वालों की कद्र करता है जो मेहनत करता है उसकी कद्र करता है। यही हमारी संस्कृति और संस्कार हैं। लेकिन कांग्रेस के लोग इससे उल्टा ही करते हैं कांग्रेस कहती है क्या जरूरत है काम की। साथ आओ मलाई खाओ, ये कांग्रेस का मंत्र है।
मोदी ने कहा कि याद कीजिए कि कांग्रेस ने मप्र के किसानों से विधानसभा चुनाव में यह कहकर वोट लिया था कि 10 दिन में कर्ज माफ कर देंगे। वह 10 दिन कब आएंगे, कोई बताने को तैयार नहीं है। हमने तो सुना है कि किसानों को नोटिस आने लगे हैं। ये लोग कहकर गए थे कि मप्र के युवाओं को भत्ता देंगे, मैं पूछना चाहता हूं कि क्या भत्ता आना शुरु हो गया न, बैंक में जाम हो गया ना। पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों ने बिजली का बिल हाफ करने की बात की थी लेकिन बिजली की सप्लाई हाफ करके बिजली बिल कम करने का फार्मूला लाए हैं। मैंने तो सुना है कि दिग्गी राजा के कार्यक्रम में भी बिजली नहीं आई। पीएम मोदी ने कहा कि ये कांग्रेस के लोग खुद को कुछ करेंगे नहीं। जो केंद्र की सरकार किसानों के खाते में सीधे पैसा जमा करना चाहती है उसमें भी देरी कर रहे हैं। इसलिए इनको सजा देना, दबाव बनाना बहुत जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि 23 मई को जब चुनाव के नतीजे आएंगे फिर एक बार मोदी सरकार आएगी तो मप्र के हर किसान परिवार को, चाहे उसके पास कितनी भी जमीन क्यों न हो। हम मदद देने का प्रयास करेंगे। इतना ही नहीं जो छोटे किसान है, खेत मजदूर हैं, छोटे छोटे दुकानदार हैं उनको साठ वर्ष की आयु के बाद नियमित पेंशन देंगे। हर माह उसे पेंशन मिलेगी। उसके बुढापे की चिंता हम करेगे। वह विश्वास के साथ जी सकता है।
कांग्रेस हर स्तर पर बेईमानी करती है
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस दो मामलों में ईमानदार है। एक वंशवाद और दूसरा भ्रष्टाचार। दिल्ली में नामदार का चहेरा चमकाने के लिए मप्र के गरीब बच्चों और प्रसूता माताओं के लिए भेजी गई राशि ये डकार गए। पीएम ने कहा कि आपने देखा होगा नोटों से भरे बोरे इनके पास से निकल रहे हैं। तुगलक रोड चुनाव घोटाला इस पैसे से खेला जा रहा है। गरीबों के मुंह से निवाला छिनने वालों को आप माफ करोंगे क्या। साथियों कांग्रेस लटकाती है भटकाती है
इटारसी के लिए ये कहा
इटारसी के लिए पीएम मोदी ने कहा कि यह देश के सबसे बड़े जंक्शन में से एक है। रेलवे की बात ही मैं बताऊं कि हमने विद्युतीकरण व रेल पटरी बिछाने का काम पहले से दोगुनी रफ्तार से हो रहा है। हम रेल को पारंपरिक ट्रेन के बजाए बिजली से, मेमो और डेमो ट्रेन की तरफ काम कर रहे हैं। रेलवे ने बिजली के लिए भी हम सोलर और विन एनर्जी पर ज्यादा बल दे रहे हैं। पीएम ने कहा कि आप देख रहे हंै कि सभी स्टेशन पर एलईडी लाइट लगाई जा चुकी है। सबसे बड़ी बात, भारत में ही पूरी तरह से बनी देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत पटरी पर दौड़ रही है। देश के अनेके हिस्सों में वंदे भारत एक्सप्रेस चलने वाली है। 2022 तक सबको आवास, शौचालय, रसोइ घर में एलपीजी कनेक्शन हो, गरीब बहनों को सम्मान देने का पूरा काम हम कर रहे हैं। आयुष्मान योजना से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया। कांग्रेस नामदारों की नई पीढ़ी को आगे बढ़ा रही है, हम मजबूत नए भारत के लिए आपकी सेवा में हाजिर हैं। मजबूत भारत के लिए नई सरकार के लिए कमल के बटन दबाने के लिए आपसे प्रार्थना करने आया हूं।
ऐसे लोग पीएम के लायक समझते
पीएम मोदी ने कहा कि जो कर्नाटक में 8 सीट पर चुनाव लड़ रहे, यूपी में 40 सीट, 20 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं वे कह रहे हैं कि वह पीएम बनने योग्य है। देश में विपक्ष का नेता बनने के लिए भी 50 सीट लगाना जरूरी है ये 40 सीट पर भी नहीं लड़ रहे और पीएम बनने का ख्वाव देख रहे हैं। इनको लगता है मोदी निक्कमा है। जरा इन चेहरों को याद करो। एक एक चेहरा। अब मुझे बताओ, इसमें से बताओ कौन आतंकवाद को खत्म कर सकता है। घर में घुसकर कौन मार सकता है। सामने से नागरिकों के बीच से आवाज आई मोदी मोदी तो पीएम मोदी ने कहा कि आपका जबाव आधा सत्य है आधा गलत है। आप मोदी मोदी कर रहे हो लेकिन आपका एक वोट आतंकवाद को खत्म कर सकता है, आपके वोट की ताकत है जो चौकीदार को मजबूत बनाती है, इसलिए कमल के फूल पर बटन दबाए और आपका वोट सीधा मोदी के खाते में जाएगा। पीएम ने जनता से अपील की कि आप मतदान करेंगे, मतदान कराएंगे, बूथ मजबूत करेंगे, बूथ जीतेंगे, अधिक से अधिक लोगों से मतदान कराएंगे। मोदी ने कहा कि अब 6 मई तक लगातार आपको कहा करना है।
प्रमुख झलकियां
– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निर्धारित समय से करीब सवा घंटे देरी से पहुंच।
– मोदी की सभा के बाद रेलवे स्टेशन के पीछे और सामने करीब एक घंटे जाम लगा रहा।
– भाजपा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुखौटे पहनकर आए थे।
– सभा स्थल पर जाने से पूर्व सुरक्षा कर्मियों ने चैकिंग के दौरान गुटखा-पाउच भी रखवा लिए थे।
– सभा स्थल पर ग्राम सुपरली के किसान योगेन्द्र सिंह सोलंकी मोदी जैकेट लेकर आए थे जिसमें अनाज से केन्द्र की योजनाओं के प्रतीक चिह्न बने थे, हालांकि सुरक्षा कारणों से वे मोदी को यह जैकेट भेंट नहीं कर सके।
– सभा स्थल पर ठंडक प्रदान करने के लिए पानी की बौछार चलती रही।
– मंच के पास बड़ी संख्या में भीड़ मोदी को नजदीक से देखने के लिए घंटों खड़ी रही और पीछे कई कुर्सियों खाली पड़ी रही।
-सभा में पानी के पाउच के स्थान पर मैं भी चौकीदार की टोपी बँटी।
-सभा के दौरान हर बीजेपी कार्यकर्ता पहली लाइन में बैठना चाह रहा था जिससे कई बार व्यवस्था डगमगाई।
-सभा की समाप्ति के पहले ही लग गए गिलास टोपी, झंडे ओर कचरे का का ढेर।
-सभा में अपने भाषण के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने राव उदय प्रतापसिंह को फिर से होने वाले सांसद बताया, राहुल गांधी की तुलना गर्मी से करते हुए राहुल गांधी को हठीले बच्चा, काँग्रेसी को ठग बंधन कहा।
-श्री चौहान के भाषण में फिल्मी गाने, विज्ञापन,स्लोगन ओर छोटी छोटी कहानी का बोलबाला रहा।
– सभा में स्टेज पर धूप के कारण नेता अपनी कुर्सी खुद पीछे करते दिखे।
-4.55 पर हेलीकॉप्टर के ऊपर से गुजरने की जानकारी से कार्यकर्ता हाथ हिलाने लगे और मोदी मोदी के नारे लगाने लगे जिस पर राव उदय प्रतापसिंह ने पब्लिक से स्थान पर बैठने का निवेदन किया।
-मोदी के आने के पहले स्टेज की सुरक्षा बढ़ाई। 5.13 पर मोदी जी आते ही लोग कुर्सियों पर खड़े हो गए, ए सी के बावजूद पीछे से पंखा लगाया गया।
-मोदी जी ने अपने भाषण में माखनलाल चतुर्वेदी की जगह मैथली शरण गुप्त कहा।
– अपने भाषण में पीएम ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को ढकोसला पत्र कहा, जाकिर नाइक कौन है प्रश्न पूछा, कांग्रेस को डूब मारने की सलाह दी और कांग्रेस का साथ आओ मलाई खाओ मंत्र बताया।
-प्रधानमंत्री की सभा के दौरान कई बाद जनता ने मोदी-मोदी के नारे लगाए जिसके चलते प्रधानमंत्री को अपना भाषण कुछ मिनिट के लिए रोकना पड़ा।
– सभा स्थल पर दो बच्चियों के खोने की सूचना पर तत्परता से नगर अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने काफी मशक्कत के बाद उन बच्चियों को पिता से मिलवाया।