आबकारी विभाग का जारी है अभियान, देशी शराब जप्त
बोलेरो गाड़ी से 15 पेटी अवैध शराब बरामद
इटारसी।मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त श्री राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा विक्रय, संग्रहण, परिवहन, विनिर्माण पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के अंतर्गत आज थाना पथरौटा के ग्राम जुझारपुर में देवी प्रसाद तिवारी के घर से 320 पाव देशी शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)के तहत प्रकरणकायम किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार इटारसी में विभिन्न क्षेत्रों में 1025 किलो महुआ लाहन बरामद कर जप्त किया गया। जिससे कि करीब 200 लीटर कच्ची शराब बनाई जा सकती थी।
नयापुरा के जंगल में 120 लीटर महुआ से बनी हाथभट्टी शराब एवं दो साइकल जप्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2 )के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया। जप्त सामग्री का अनुमानित मूल्य 65000/- है।
उपरोक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन, अजीत एक्का, आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, जेपी दुबे, सुयश फ़ौज़दार वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, आबकारी मुख्यआरक्षक / आरक्षक /नगरसैनिको का विशेष योगदान रहा। अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान सतत जारी रहेगा।
बोलेरो गाड़ी से 15 पेटी अवैध शराब बरामद
होशंगाबाद । पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन में एवं एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में व एसडीओपी मोहन सारवान के कुशल निर्देशन मे देहात थाना प्रभारी आशीष पवार सहित एक डीएसबी की टीम ने घेराबंदी कर एक बोलेरो गाड़ी को रोककर तलाशी लेने पर उसमे रखी 15 पेटी देशी प्लेन की बरामद की । इस दौरान मनीष परसाई व गजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है। देहात थाना प्रभारी आशीष पवार ने बताया कि 15 पेटी में रखे 750 क्वार्टर देशी प्लेन के जब्त किये जिसका बाजार मूल्य लगभग 37500 रुपए बताया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत मामला दर्ज किया है।