नर्मदापुरम। वृत्त नर्मदापुरम अ में आबकारी दल ने कुचबंदिया मोहल्ला, सिकलीकर मोहल्ला, मछली बाजार एवं मालाखेड़ी के संदिग्ध स्थलों पर छापामार कार्यवाही कर 45 लीटर हाथभट्टी शराब एवं 550 किलो महुआ लहान जब्त कर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1 (क) के तहत 05 प्रकरण पंजीबद्ध किए। 22 मार्च 2025 को वृत्त नर्मदापुरम ग्राम आरी 600 किलोग्राम लाहन, 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 2 प्रकरण अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया।
कुचबंदिया मोहल्ला माखन नगर 300 किलोग्राम लाहन 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम बागरा तवा 250 किलोग्राम लाहन, ग्राम जावली 300 किलोग्राम लाहन। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 5 प्रकरण कायम कुल 850 किलोग्राम लाहन 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे, गणपति बोबड़े, भावना यादव का योगेश कुमार, सैनिक मदन गोस्वामी, मोहन लाल यादव, दशरथ यादव का सराहनीय योगदान रहा। आबकारी दल द्वारा सटीक सूचनाएं संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।