आयकर वकील के घर दिनदहाड़े चोरी

दो घटनाओं में लाखों के जेवर व नगदी चोरी
इटारसी। शहर में लगातार दो दिन, दो स्थानों पर दिन दहाड़े चोरी की वारदात हुई है। दोनों घटनाओं में करीब पांच लाख रुपए के जेवर और नगदी रकम गयी है। हालांकि पुलिस ने शाम तक दोनों वारदातों के विषय में बताने से परहेज किया था।  मंगलवार दोपहर शहर की पॉश तिरूपति कॉलोनी निवासी आयकर अधिवक्ता रामकिशन बंग के घर का ताला लोहे की रॉड से तोड़कर चोरों ने यहां से करीब 20 हजार रुपए नकदी और डेढ़ लाख रुपए के जेवर चोरी कर लिए। घटना के वक्त श्री बंग की पत्नी रीना बंग घर के सामने स्थित एक परिवार में मिलने गई थीं।
गाड़ी खराब न होती तो बच जाते जेवर
आयकर अधिवक्ता रामकिशन बंग अपने भाई प्रहलाद बंग के साथ तिरूपति कॉलोनी के दो मंजिला आवास नारायण कुटी में रहते हैं। प्रथम तल पर प्रहलाद बंग का घर है, जबकि रामकिशन बंग भूतल पर रहते हैं। आरसी बंग और उनकी पत्नी सोमवार रात विवाह समारोह में बनखेड़ी गए थे, इस वजह से बैंक लॉकर में रखे सारे गहने निकालकर ले आए थे। ये लोग रात करीब 11 बजे वापस लौटे। मंगलवार को जेवर आलमारी के लॉकर में रखकर बंग आयकर कार्यालय चले गए। सुबह जेवर वापस लॉकर में रखने के लिए उनकी पत्नी बैंक जा रही थी, लेकिन उनकी गाड़ी स्टार्ट नहीं होने पर पति को कॉल किया। जब तक पति आते इतनी देर के लिए दोपहर करीब ढाई बजे रीना बंग सामने पड़ोसी के घर चली गईं और इसी आधे घंटे का मौका पाकर चोरों ने रॉड से दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर आलमारी एवं दीवान में रखे सारे कपड़े और गृहस्थी अस्त-व्यस्त कर दी। चोरों ने आलमारी में रखे जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया, करीब सवा तीन बजे जब श्रीमती बंग घर आईं तो ताला टूटा देख घबराकर अंदर पहुंची, वहां का हाल देखकर वे घबराकर रोने लगीं। बंग सूचना मिलते ही घर पहुंचे। मैसेज पर डॉयल 100 के साथ एसआई रिपुदमन सिंह, अनूप सिंह बघेल, एएसआई संजय रघुवंशी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास पूरे इलाके की छानबीन की, लेकिन कोई अहम सुराग नहीं मिला।

रात में की होगी रैकी
सोमवार रात भी बंग का मकान सूना पड़ा था। आशंका है कि चोरों ने कल रात भी रैकी की होगी, उन्हें लगा कि घर में कोई नहीं है, इसी वजह से दिन में चोरी की हिम्मत जुटाकर वे अंदर घुसे और चंद मिनटों में कीमती सामान निकालकर भाग गए।
एमपीईबी कॉलोनी में चोरी
इधर रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात पीपल मोहल्ला स्थित बिजली कंपनी की आवासीय कॉलोनी में रहने वाले चंद्रशेखर राजपूत के घर भी चोरी की वारदात हुई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया है कि यहां से करीब पांच तौला सोना-चांदी के जेवरात एवं नकदी गायब हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। राजपूत बिजली कंपनी में पदस्थ हैं और दो मंजिला इमारत के भूतल पर रहते हैं। लगातार हो रही चोरियों से पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी शहर में हुई करीब दो दर्जन चोरियों और लूट की वारदातों का खुलासा नहीं हो सका है। संपत्ति संबंधी अपराधों के खुलासों में पुलिस फ्लॉप साबित हो रही है। तिरूपति कॉलोनी में इसके पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, आशंका है कि आसपास के बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!