आरपीएफ (RPF)की टीम ने पकड़े दो फरार वारंटी

आरपीएफ (RPF)की टीम ने पकड़े दो फरार वारंटी

इटारसी। रेल सुरक्षा बल (Rpf) ने पांच वर्ष से फरार दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों ही रेलवे क्षेत्र 12 बंगला के रहने वाले हैं। दोनों को भोपाल कोर्ट (Bhopal court) में पेश करने ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन, इटारसी आरपीएफ निरीक्षक देवेन्द्र कुमार (Devendra Kumar) के निर्देशन व उपनिरीक्षक अजीत सिंह (Ajeet singh) के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने 5 साल से फरार वारंटियो की धरपकड़ शुरु कर दी है। गुरुवार को रेल संपत्ति की चोरी के मामले में फरार दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। निरीक्षक देवेन्द्र कुमार के अनुसार न्यायालय से दो आरोपियों के गिरफ्तारी वारंट की अनुपालन में सुनील कुमार (Sunil kumar) पुत्र रामदास (Ramdas), उम्र 25 साल, निवासी 12 बंगला इटारसी और रवि मंसोरया (Ravi Mansoriya) पुत्र चोखेलाल (Cholhelal), उम्र 32 साल, निवासी 12 बंगला को गिरफ्तार किया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: