इटारसी। सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी अधिवक्ता ने आरिफ खान चिश्ती की समाज जागरूकता और मानव सेवा को देखते हुए एसोसिएशन के मध्यप्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त किया है।
इनकी नियुक्ति पर सर्व धर्म सद्भावना समिति के संरक्षक बशारत खान, फिरोज खान चिश्ती इटारसी, आरिफ खान अध्यक्ष मददगार आर्मी इटारसी, जुनैद ताजी ताज़ी ग्रुप नर्मदापुरम, सैयद इजहार अहमद, सलमान खान रजवी, भारत चौरे, विकास सोलंकी, गणेश नागले ने बधाई शुभकामनाएं दी हैं।