आरोपी गिरफ्तार, फरियादी भी जेल में

इटारसी। पिछले दस माह से फरार चल रहे धारा 307 के आरोपी हुकुम भाट और राहुल भाट को जीआरपी ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। मामले से जुड़ा फरियादी भी इन दिनों जेल में ही बंद है।
शुक्रवार को जीआरपी ने पिछले दस माह से फरार चल रहे धारा 307 के आरोपी हुकुम भाट और राहुल भाट को थाने के सामने से ही गिरफ्तार किया है। मामले में एएसआई प्रीतम सिंह कुलस्ते ने बताया कि 27 मई 2918 में आरोपी हुकुम भाट ने राहुल भाट, नेमी भाट, बांके भाट तथा मनीष भाट के साथ मिलकर आदतन अपराधी लक्ष्मण पाटिल के को सायकिल स्टैंड पर रास्ता रोककर चाकू से घायल कर गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए थे। जीआरपी ने तब नेमी, बांके और मनीष को पकड़ लिया था लेकिन हुकुम और राहुल तभी से फरार थे जिन्हें आज गिरफ्तार किया है और न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया है। तीन अन्य आरोपियों को पूर्व में जमानत पर रिहा कर दिया है। वहीं एक अन्य मामले में फरियादी लक्ष्मण पाटिल भी जेल में ही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!