इटारसी में 13,543 लाड़ली बहना, द्वितीय चरण में कुल 269 रजिस्ट्रेशन

Rohit Nage

– नगर पालिका ने नोटिस बोर्ड पर चस्पा की सूची

इटारसी। मध्यप्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) द्वारा चलायी जा रही लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) के लिए इटारसी (Itarsi) में अब 13543 पंजीयन हो चुके हैं। दूसरे चरण की सूची नगर पालिका (Municipality) ने आज नोटिस बोर्ड (Notice Board) पर चस्पा की है जिसमें 269 नये नाम दर्ज हैं।

उल्लेखनीय है कि योजना के प्रथम चरण में युद्ध स्तर पर काम हुआ था और पं.भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम (Pt.Bhavani Prasad Mishra Auditorium) में रजिस्ट्रेशन के अलावा वार्ड स्तर पर भी रजिस्ट्रेशन (Registration) हुए थे। उस वक्त योजना में 23 वर्ष से अधिक की विवाहित महिलाओं के रजिस्ट्रेशन हुए थे। सरकार ने अब यह आयु घटाकर 21 वर्ष की और द्वितीय चरण के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हुए। हालांकि अब भी संख्या काफी कम लग रही है।

एक ही जगह हुए रजिस्ट्रेशन

नपा के कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी (Sanjay Sohni) ने बताया कि योजना के द्वितीय चरण में भी ऑडिटोरियम के अलावा शुरुआती दौर में वार्डों में भी नगर पालिका कर्मचारी रजिस्ट्रेशन के लिए गये थे। लेकिन फिर चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ होने से ज्यादातर को बीएलओ बनाकर वोटर लिस्ट में लगा दिया तो फिर 1 से 20 अगस्त तक केवल एक ही जगह ऑडिटोरियम में रजिस्ट्रेशन चले थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!