इटारसी (Itarsi) में अब तक 105.6 मिमी वर्षा

इटारसी (Itarsi) में अब तक 105.6 मिमी वर्षा

इटारसी। पिछले 24 घंटे में जिले के कई शहरों और कस्बों में बारिश का दौर चला। लगभग हर जगह कम या अधिक वर्षा दर्ज की गई।
विभिन्न क्षेत्रों से वर्षा के जो आंकड़े मिले हैं उनके अनुसार तहसील बाबई (Babai) में पिछले 24 घंटे में 4 mm वर्षा मिलाकर अब तक कुल 142 mm, डोलरिया (Dolariya) तहसील में 2.1 mm और टोटल 132.2, mm सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में बारिश नहीं हुई। यहां अब तक कुल 223.6 mmवर्षा दर्ज हुई है। सोहागपुर (Sohagpur) 19 mm सहित अब तक कुल 235.9, बनखेड़ी (Bankhedi) 11.6, कुल 124 mm, इटारसी ( Itarsi)में 10.8, कुल 105.6 mm वर्षा रिकार्ड की गई है।
आज सुबह 8 बजे नर्मदा घाट (Narmada Ghat) सहित विभिन्न जलाशयों का जलस्तर भी इस प्रकार रहा।
– सेठानी घाट – 933.80 फीट
– तवा जलाशय – 1120.10 फीट
– बरगी जलाशय – 412.75 मीटर
– बारना जलाशय – 345.24 मीटर

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!