इटारसी02/12/2017 सिटी पुलिस ने आज दोपहर एक युवक से 31 पाव अवैध देसी शराब जब्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजीव ढाबा खेड़ा से रोहित पिता देवाराम रैकवार 23 वर्ष निवासी ईदगाह मोहल्ला होशंगाबाद को दोपहर 12:30 बजे अवैध शराब के साथ पकड़ा है। जब्त शराब की कीमत पंद्रह सौ रुपए बतायी जा रही है।
For Feedback - info[@]narmadanchal.com








