इटारसी। मुख्यमंत्री सामूहिक निकाह योजना के तहत एवं अमन मुस्लिम वेल फेयर सोसायटी के तत्वावधान में 18 वे वर्ष में इश्तेमाई शादियों का आयोजन 9 जून 2019 रविवार को मिनी गांधी स्टेडियम में किया जायेगा।
कमेटी के अध्यक्ष हाजी मुश्ताक अहमद, सचिव शेख मोहम्मद जफर ने बताया कि अपने शादी योग्य युवक-युवतियों का रजिटे्रशन 25 मई 2019 तक कार्यालय मद्रास मोटर कुशन बस स्टेण्ड के पीछे इटारसी में करा सकते है। रजिस्टे्रशन के लिए जन्म प्रमाण पत्र, लड़के वालों के लिए शौचालय प्रमाण पत्र, समग्र आईडी नंबर लड़का एवं लड़की, गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड मय फोटो कॉपी, युवक-युवकी के 6-6 फोटो, लड़की का बैक खाता क्रमांक अनिवार्य रहेेंगे। इश्तेमाई शादियों में बारातियों के ठहरने का इंतजाम कमेटी की ओर से किया जायेगा। बारातियों के भोजन की व्यवस्था भी कमेटी के द्वारा की जायेगी।
इश्तेमाई शादियां 9 जून को
For Feedback - info[@]narmadanchal.com








