उद्योग संघ ने उपलब्ध कराये सौ पैकेट्स

Post by: Manju Thakur

इटारसी। उद्योग संघ इटारसी ने वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) से इटारसी नगर में चिन्हित कंटेन्मेंट क्षेत्र में निवासरत पीडि़तों के लिये कच्चे राशन के 100 पैकेट नगर प्रशासन को उपलब्ध कराये गये।
संघ की ओर से बताया गया है कि उक्त पैकेट में शक्कर, चाय पत्ती, नमक, मिर्ची, धनिया, हल्दी, जीरा, माचिस, आदि वस्तुएं प्रदान की गई। यह सामग्री शासन जि़ला पंचायत अधिकारी आदित्य सिंह के मार्गदर्शन में सीएमओ सीपी राय को सौंपी गयी है। इस अवसर पर एसोसिएशन सचिव मोहन खंडेलवाल, राजेन्द्र अग्रवाल कक्का एवं युवा उद्योगपति सजल अग्रवाल उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!