उधना-छपरा-उधना के मध्य चार स्पेशल ट्रेन
इटारसी। अतिरिक्त रेल यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से रेलवे उधना और छपरा और छपरा और उधना के बीच 09019/09020 नंबर से चार स्पेशल ट्रेन चलाएगा। गाड़ी संख्या 09019 उधना-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस 17 नंबर एवं 24 नंबर को उधना स्टेशन से 23:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06:15 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन रविवार को उधना से चलकर सोमवार को दोपहर 12:20 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां इसका दस मिनट का हाल्ट रहेगा। इसी तरह से गाड़ी संख्या 09020 छपरा-उधना स्पेशल एक्सप्रेस 19 नवंबर एवं 26 नवंबर को छपरा स्टेशन से 07:50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13:15 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन मंगलवार को सुबह 7:50 बजे छपरा स्टेशन से चलेगी और बुधवार को रात 2:10 बजे इटारसी पहुंचेगी। इस गाड़ी में 2 द्वितीय सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 4 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर/डी सहित कुल 22 कोच रहेंगे। ये गाड़ी रास्ते में नंदूरवार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद छिवकी, वाराणसी एवं बलिया स्टेशनों पर रुकेगी।