उपद्रव के कारण 9 ट्रेन रद्द, 8 बहाल हुई

उपद्रव के कारण 9 ट्रेन रद्द, 8 बहाल हुई

इटारसी। पंजाब और हरियाणा में राम-रहीम समर्थकों के उपद्रव को देखते हुए रेलवे ने आज भी 9 ट्रेनों को रद्द और दो को आंशिक रद्द किया है। जबकि पूर्व में रद्द की गई आठ ट्रेनों को बहाल कर दिया है। पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली 9 ट्रेनें आज भी रद्द रहेंगी।
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर से हुजूर साहेब नांदेड़ एक्सप्रेस, अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल-फिरोजपुर, फिरोजपुर-मुंबई सीएसटी, देहरादून-मदुरई, हुजूर साहेब नांदेड़ श्रीगंगानगर, कालका-बांद्रा टर्मिनस, अमृतसर-नागपुर और अमृतसर-हुजूर साहेब नांदेड़ एक्सप्रेस 28 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशनों से ही शुरु नहीं की जाएंगी। इसी तरह से फिरोजपुर से मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली से प्रारंभ होकर चलेगी लेकिन फिरोजपुर से दिल्ली के बीच रद्द रहेगी। इसी तरह से अमृतसर-कोचूवेली एक्सप्रेस नई दिल्ली से चलेगी लेकिन अमृतसर से नई दिल्ली के बीच रद्द रहेगी।
रेलवे के अनुसार पूर्व रद्द की गईं ट्रेन अमृतसर-मुंबई सीएसटी, अमृतसर-विशाखापट्टम, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा इंदौर, बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर, इंदौर-जम्मूतवी, मुंबई सेंट्रल-अमृतसर, बिलासपुर-अमृतसर और अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस को रेलवे ने पुन: बहाल कर दिया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!