उपभोक्ता मंच कई समस्यामओं को लेकर, देगा ज्ञापन
उपभोक्ता मंच कई समस्यामओं को लेकर, देगा ज्ञापन
इटारसी। उपभोक्ता संरक्षण मंच की मासिक बैठक पत्रकार भवन में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि निजी स्कूल संचालकों की मनमानी पर रोक लगाई जाएगी। इसके लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। मंच पदाधिकारियों ने कहा कि निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूली, निजी प्रकाशकों की पुस्तकें चलाने का विरोध करते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके अलावा शराब की दुकानें नेशनल हाईवे से विस्थापित कर शहर के प्रमुख मार्गों पर स्थापित करने का विरोध, प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर सामान बेचने के मामले में ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में जीपी दीक्षित, एपी चौधरी, राजकुमार दुबे, एनपी चिमानिया, हेमंत भट्ट, जेपी चौरे, अखिलेश दुबे, रामविलास यादव, जीपी दीक्षित, लीलाधर नामदेव मौजूद थे।
CATEGORIES Narmadanchal
TAGS Hot News