एआईएमआईएम (AIMIM) ने किया पौधरोपण (Plantation)

इटारसी। एआईएमआईएम (AIMIM) के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस (Tribal day) के उपलक्ष्य में पौधारोपण (Plantation) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नागरिकों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष हफ़ीज़ खान (Hafiz Khan), नगर उपाध्यक्ष जावेद खान (Javed Khan), सचिव अफ़सर सिद्दीकी, शेख शकील, आमिर खान, मोइन खान, शाहबाज़ खान (राजा) आदि उपस्थित रहे। इन सदस्यों ने खेड़ा कब्रस्तान, पीपल मोहोल्ला, अवाम नगर हाईवे 69 पर पौधरोपण किया। पार्टी ने सौ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है।